संवाददाता कौशाम्बी सन्देश
कौशाम्बी। लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन कि जीत सुनिश्चित होने कि कामना से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ) के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव ने कौशाम्बी स्थित माँ शीतला धाम (कड़े धाम ) का दर्शन कर जीत कि अरदास लगाई।
कौशाम्बी में पत्रकारों से बात करते हुये प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव ने गठबंधन के कार्यकर्ताओं को यह सन्देश दिया है कि मतगणना तक किसी के भी बहकावे में आकर कोई कदम न उठाये सिर्फ ईवीएम कि निगरानी मुस्तैदी से करें। जनता का साथ और प्यार गठबंधन के साथ रहा है इसीलिए गठबंधन कि सरकार बनेगी।