कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला कार्यक्रम संवाददाता
कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के मतदान केंद्र बहरिया में ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है,बिजली,पानी, नाली,पानी की निकासी और रास्ते को लेकर समस्याओं का हल नहीं हीं के चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इसी नाली के विवाद में गांव में एक महिला की हत्या भी ही चुकी है,लेकिन नगर पालिका ने कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया है,जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन 10 बजे तक मात्र पांच मत ही पड़े है।
मतदान के बहिष्कार की सूचना पर नायब तहसीलदार सौरभ सिंह मूक पर पहुंचे और मतदान के बहिष्कार की जानकारी ली और नगर पालिक के अधिशासी अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी,नायब तहसीलदार ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए है,लेकिन ग्रामीण किसी सक्षम अधिकारी के आए बिना मतदान नहीं करने की बात कह रहे है।