पिता को हराया है तो बेटे को पहुंचाएंगे देश की पंचायत में राजा भैया
देश की पंचायत में सबसे कम उम्र के सांसद होंगे पुष्पेंद्र सरोज
एक तरफ प्रदेश के मुखिया तो दूसरी तरफ पूर्व मुखिया ने अपने अपने जन सभा में एक दूसरे पर किया कटाक्ष
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 14 मई को शाम के समय घोषणा किया कि सभी लोग स्वतंत्र हैं जो जी चाहे जिसको मतदान कर सकता है लेकिन इसी बीच भाजपा के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद विनोद सोनकर राजा भैया से के बेती हाउस में मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सांसद विनोद सोनकर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और भाजपा का प्रत्याशी औंधे मुंह बेती हाउस से बाहर निकल आया वही शुक्रवार के दिन ओसा गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से मंझनपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने कहा कि सोमवार के दिन कुंडा के विधायक एवं जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि 2 लाख से ज्यादा मतों से पुष्पेंद्र सरोज को जीताकर देश की पंचायत में भेज कर कम उम्र के बेटे को देश की पंचायत में भेज कर कौशांबी संसदीय क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे उन्होंने बताया कि पिता को हराया है अब बेटे को जीता कर भेजेंगे यह हमारे सम्मान की बात है इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बृहस्पतिवार के दिन हुए जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि खटारा इंजन को बदलकर नया इंजन लाना अब बहुत जरूरी है खटारा इंजन ने ओसा के इंटर कॉलेज को हड़प कर प्लाटिंग कर दी और भरवारी में मेहता अस्पताल की जमीन को भी हड़प पर प्लाटिंग कर दी है ऐसे खटारा इंजन को बाहर कर देना समाज के लिए हित होगा वहीं मंझपुर नगर पालिका में बृहस्पतिवार के दिन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से अपील किया कि भाजपा के प्रत्याशी विनोद सोनकर को अपना अमूल मत देकर विजई बनाएं और प्रदेश के मुखिया ने राहुल और अखिलेश पर जमकर बरसे। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने प्रदेश में गुंडों का खात्मा किया और भय मुक्त समाज बनाया।