डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार में बुधवार को सैनी के कृषि मैदान व सराय अकिल के सरदार पटेल कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ चाय बेचने से लेकर देश की सबसे बड़ी पंचायत तक संघर्षों के साथ पहुंचे नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी अखिलेश यादव विरासत और परिवार के दम पर राजनीति करते हैं इंडि  गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हैं कि संविधान खतरे में पड़ जाएगा। यदि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होंगे तो।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूछता हूं कि संसद भवन में माथा टेक कर प्रवेश करने वाले हम राष्ट्रवादियों से ज्यादा संविधान का सम्मान अखिलेश यादव या राहुल गांधी नहीं कर सकते। विपक्षी पार्टियों जनता की दुश्मन है ।मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं ,अपराधियों, और दंगाइयों की पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी महिलाओं की किसानों, नौजवानों की पार्टी है। मोदी सरकार ने दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है ।आने वाले समय में लोकसभा व विधानसभा में  33% महिलाओं के लिए आरक्षित होने जा रही है ।विपक्षी पार्टियों का एक ही लक्ष्य प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटाना लेकिन जब जनता नहीं हटाना चाहती है तो यह लोग क्या कर पाएंगे ।अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी जब राम मंदिर बना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया और राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भी आमंत्रित किया गया ।लेकिन इन लोगों ने जनता से माफी मांगने का मौका भी खो दिया ।और प्रमाण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। बाबू कल्याण सिंह की मृत्यु पर 500 मीटर की दूरी पर अखिलेश यादव ने फूल तक चढ़ने नहीं गए और 500 किलोमीटर दूर मुख्तार अंसारी की मौत पर फातिहा पढ़ने पहुंच गए ।भ्रष्टाचार देश के लिए कैंसर से भी खतरनाक बीमारी है और मोदी सरकार इसको जड़ से दूर करने का बीड़ा व संकल्प लिए है कौशांबी लोकसभा से प्रत्याशी विनोद सोनकर ने कहा कि वर्तमान में सपा प्रत्याशी हैं सिराथू और चायल  की जनता से कहा करते थे कि मैं मंझनपुर का विधायक हूं सिराथू का नहीं चायल  का नहीं अपने विधायक से मिलो मैं कहता हूं आप तो पूरे प्रदेश के मंत्री थे 11 विभागों के आप कौशांबी के जनता की क्यों नहीं सुनते थे ।अब आज जनता आपकी क्यों सुने । मैं यह कहना चाहता हूं कि क्या समाजवादी पार्टी में  आपके पुत्र के अलावा क्या पासी समाज में और कोई पासी समाज का नौजवान नहीं था जो चुनाव लड़ सके क्या केवल आपका बेटा ही राजनीति करेगा समाज के और भी वर्ग है सबको मौका देना चाहिए आखिर कब तक परिवारवाद चलाएंगे ।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि आगामी 20 मई  को कौशांबी लोकसभा भारी बहुमत में भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 की माला पहनाया जाएगा उसमें एक फूल कौशांबी का भी होगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्या ,पूर्व विधायक शीतल पटेल पूर्व विधायक संजय गुप्ता ,प्रभा संकर पांडे ,कल्पना सोनकर ,अजय त्रिपाठी ,वीरेंद्र फौजी ,सुरेंद्र त्रिपाठी ,अनीता त्रिपाठी, लव कुश मौर्य ,ओमप्रकाश कुशवाहा ,भोला यादव, भोले शंकर ,जगदीश सरोज ,जयप्रकाश विश्वकर्मा, ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी ,रवि गुप्ता ,हीरालाल सरोज ,विनय पांडे, विजय पाल ,प्रदीप पटेल ,रामराज मौर्य, राजीव ,मोर्य ,मतेश  सोनकर, राकेश पांडे, प्रेमचंद चौधरी ,कमलेश निषाद ,सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U