इंडिया गठबंधन के जनसभा में अपार भीड़ सपा प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशांबी। जनपद कौशांबी में मतदान के  कुछ ही दिन बाकी है मतदान के पहले बृहस्पतिवार के दिन कोखराज थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के पास इंडिया गठबंधन का  जनसभा हुआ जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे वैसे तो कई नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि कौशांबी जनपद के जन्मदाता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व में दो बार रहे कैबिनेट मंत्री एवं मंझनपुर के विधायक ने  जो विकास किया है वह विकास आज तक किसी नेता ने नहीं किया है वैसे तो देखने में भी ऐसा ही लग रहा है कि जनपद कौशांबी में जो विकास पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने किया वह विकास आज तक कौशांबी में नहीं हो सका है जबकि केंद्र में 10 साल से भाजपा की सरकार रही और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार के सात वर्ष बीत गए हैं और जनपद कौशांबी के ही उपमुख्यमंत्री अपने 7 साल के समय को पूरा कर चुके हैं लेकिन विकास के नाम पर जीरो है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि  केंद्र में भाजपा सरकार बनी तो भाजपा की सरकार थी जब 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो डबल इंजन की सरकार हो गई कौशांबी में दूसरी बार जब विनोद सोनकर सांसद बने तो कौशांबी में घोटाले बाज की सरकार हो गई जो कई जगहों पर जमीन का घोटाला किया और उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य  को अपमानित किया गया अखिलेश यादव ने कहा कि जब  थानों में गाड़ियों की कमी थी हमने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थानों में गाड़ियों की भरपाई किया और लोगों तक पहुंचाने के लिए डायल 100 नंबर कराया जो लोगो तक आसानी से 100 नंबर को डायल करते थे और पुलिस दरवाजे तक पहुंच जाती थी आज भाजपा सरकार डायल 100 नंबर को बदलकर 112 डायल नंबर कर दिया और जब डायल भी करो तो जल्दी से फोन नहीं लगता है अगर लग भी जाता है और पुलिस किसी तरह से पहुंच भी जाती है तो दोनों पक्षों से पैसा लेकर चली आती है आगे अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने सब कुछ बेच चुके हैं अग्नि वीर की नौकरी 4 वर्ष तक कर दी है अब खाकी वर्दी तैयार रहे जिनका कार्यकाल 3 ही वर्ष रहेगा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि पहले बुखार की दवा 500 एमजी की होती थी जिसमें बुखार उतर जाता था आज तो 650  एमजी की गोली चल रही है फिर भी बुखार नहीं उतर रहा है करोना काल में केंद्र सरकार ने सबको  वैक्सीन लगवाया हमने वैक्सीन नहीं लगवाया तो हम तो संसार में हैं लेकिन वैक्सीन कंपनी ने अपना वैक्सीन वापस ले लिया लेकिन जिनके शरीर में वैक्सीन लगाई गई है अब उनका कैसे वापस होगा।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U