दारानगर में सफाई ने होने से बढ़ते *मच्छरों के प्रकोप* से संक्रामक बीमारी का खतरा

बजबजाती नालियों की दुर्गंध बनी मुसीबत
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
सिराथू कौशाम्बी नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के दारानगर वार्ड में कई महीनों से नालियों की सफाई न होने से वह बजबजा रही हैं।इससे उठने वाली दुर्गंध लोगों के लिए मुसीबत बनी है।बढ़ते मच्छरों के प्रकोप के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना है।कस्बावासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।वाँर्ड नंबर 14 रामनगर के मुहल्ले में नालियों की साफ-सफाई न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कस्बे के रहने वाले देवव्रत मिश्रा और राजिश जै़दी ने बताया कि नालियों की साफ-सफाई करीब तीन चार महीने से नहीं हुई हैं।सफाई कर्मी कभी-कभार सफाई की औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं।इसकी वजह से इस भीषण गर्मी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। साथ ही वार्ड के निवासियों को बजबजाती नालियों से उठने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।इससे घर के बाहर बैठना मुश्किल हो जाता हैं।साथ ही दुकानदारों के व्यापार को भी प्रभावित कर रहा है। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से करने के बावजूद समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है।
*दारानगर कस्बा में बजबजाती नाली*
*?सफाई कर्मियों को आवंटित क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई करने के साथ ही नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।अगर दारानगर कड़़ाधाम के वार्ड 14 में ऐसा नहीं है। तो जल्द ही कर्मचारियों को भेजकर सफाई कराते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।*

*वैभव चौधरी, अधिशासी अधिकारीं दारानगर कड़ा धाम*

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U