कौशाम्बी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चमार का पर्चा खारिज,छाती पीट पीट कर डीएम,डिप्टी सीएम,सांसद पर लगाया आरोप,

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता

कौशाम्बी जिले से लोकसभा,विधानसभा सहित कई बार अन्य चुनाव लड़ चुके निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चमार का नामांकन का पर्चा खारिज होने की सूचना पर हड़कंप मचा हुआ है,निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू चमार का पर्चा खारिज होने के बाद वह छाती पीट पीट कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सांसद विनोद सोनकर और डीएम जिम्मेदार ठहरा रहा है।
अभी दो दिन पहले नामांकन कर वपर लौटते समय सीओ सदर ने निर्दलीय प्रत्याशी छेद्दू को धक्का देकर परिसर से भगा दिया था,इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की बहुत फजीहत हुई थी,इसको लेकर भी छेद्दू का पर्चा खारिज होने का आरोप लगाया है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U