दलित को तबंगों ने बेरहमी से पीटा गंभीर

कौशाम्बी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख
कौशाम्बी! चरवा थाना क्षेत्र शेखपुरा रसूलपुर निवासी एक दलित को पड़ोसी दबंगों ने बरहमी से पीट दिया, लाठी डंडों की मार से पीड़ित के शरीर में गंभीर घाव के निशान मौजूद हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया हैं, शेखपुरा रसूलपुर निवासी विनोद पुत्र सरजू प्रसाद दलित को 3 अप्रैल की रात पड़ोसी दबंगों बुधई सिंह पटेल व दो अज्ञात लोगों ने आधी रात के समय लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित के शरीर में पीठ और जांघों पर गंभीर धारदार हथियार के निशान मौजूद हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा दबंगों के प्रभाव से कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस अधीक्षक को पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया हैं, कि विनोद हृदय घात का मरीज हैं, कभी-कभी ब्लड प्रेशर अधिक होने से खुले आसमान में टहलने पर उसे आराम मिलती है 3 अप्रैल की 2:30 बजे ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण खुले आसमान के नीचे टहल रहा था, इसी दौरान पड़ोसी बुधई सिंह पटेल दो अन्य लोगों के साथ लाठी डंडों से पीट दिया बेहोशी हालत में पिता केशव प्रसाद ने अन्य लोगों के साथ दौड़कर जान बचाई

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U