छात्रों, युवाओं की अनदेखी, भाजपा को करेगी सत्ता से दूर : अजय यादव सम्राट*

अंकित सिंह यादव, ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी सन्देश*

प्रयागराज। समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, छात्र नेता अजय सम्राट ने सपा कार्यालय में युवाओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार को छात्रों, युवाओं, बेरोजगारों की अनदेखी सत्ता से दूर करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है। हर साल दो करोड़ सरकारी नौकरी का वादा सबसे बड़ा झूठ निकला। भर्ती की परीक्षाओं के पर्चे आउट हो जा रहे हैं अपनी समस्याओं को लेकर संघर्ष, आंदोलन करने वालों को जेल भेजा जा रहा है।उत्पीड़न किया जा रहा है। आगामी आम चुनाव में देश भर के युवा इसका बदला भाजपा को सत्ता से दूर करके लेंगे।
     प्रदेश सचिव डॉ प्रेम चंद्र कुशवाहा, मो. एरम रब्बानी, संदीप बिन्द एडवोकेट ने कहा की इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता के साथ गठबंधन की नीतियों को लेकर जनता के बीच बने रहना है।
  इस मौके पर नव मनोनीत पदाधिकारियों सपा छात्र सभामहानगर इकाई के उपाध्यक्ष सूरज पाल, महसचिव संदीप कटका, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।संचालन राम मूरत यादव नाटे चौधरी ने किया ।
     बैठक में अजय यादव सम्राट, डॉ प्रेम चंद कुशवाहा, आर. एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, नाटे चौधरी,संदीप बिन्द एडवोकेट, श्रेयांश, रंजीत कुमार, राजकुमार, अनिल केशरी, विपिन कुशवाहा, आसुतोष मौर्य, गौरव,मोईद, सुरेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U