नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कराए जाने हेतु भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया ने प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

प्रदेश सचिव लकी तिवारी ने नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्य कराए जाने हेतु प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है उन्होंने अपनी मांगों  में नगर पालिका भरवारी प्राथमिक विद्यालय परसरा के सामने नाला निर्माण तत्काल कराया जाए एवं वार्ड नंबर 20 केशव नगर भटपुरवा में इंटरलॉकिंग रोड 50 मी घनश्याम कुशवाहा के घर से पंचायत भवन पुल तक बनाया जाए नगर पालिका भरवारी के अंतर्गत भिकियापुर गांव में रोड व नली भ्रष्ट होने से जल जमाव होने के कारण ग्रामीण व स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं जिसे तत्काल नाली व रोड निर्माण कराए जाने की मांग की सिंधिया नगर पालिका में हरिजन आबादी के मोहल्ले में जल भराव बना रहता है जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना रहता है खाटू श्याम जी का मंदिर का निर्माण कराया जाए और नगर पालिका भरवारी के अंतर्गत पांडेय मऊ में रोड पर पानी भरा रहता है जिसका निस्तारण कराया जाए एवं नगर पालिका भरवारी के अंतर्गत परसरा मोहल्ला मोखड़ी

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U