संजीवनी फाऊंडेशन की तरफ से स्वच्छ सरोवर स्वच्छ गांव जल चौपाल का हुआ आयोजन

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सरसवां। कौशाम्बी सरसवां ब्लाक की सरसवां गांव में मंगलवार को स्वच्छ सरोवर स्वच्छ गांव चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान गांव की चौपाल में सैकड़ो लोग मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम  करवरिया विजय कांन्त पाण्डेय ने चौपाल में बताया जल की प्रत्येक बूँद हमारे लिए कीमती है। इसे बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए औद्योगीकरण एवं शहरी करण के कारण कुओं तथा तालाबों में लगातार कमी होती जा रही है और भूमिगत जल का स्तर गिर रहा है जो भविष्य में जल संकट का कारण बन सकती है। अत: जल संकट से बचने के लिए जल संरक्षण आवश्यक है।जल ही जीवन है जल को अनावश्यक के रूप से बर्बाद ना करें खुला नाल ना छोडे चौपाल के इस मौके पर कार्यक्रम आयोजन अनुभव त्रिपाठी, कुलदीप सेन, संतोष कोरी, राहुल तिवारी, शेषनाथ त्रिपाठी, चिंतामणि त्रिपाठी, वरुण तिवारी रामू सरोज, श्यामू सरोज, छोटू सरोज, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U