अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिला हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद का प्रतिनिधि मण्डल*

अंकित सिंह यादव, ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी सन्देश*

प्रयागराज। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद का एक प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित के. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, महासचिव  नितिन शर्मा एवं संयुक्त सचिव प्रशासन सर्वेश कुमार दुबे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात किया और उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे उच्च न्यायालय, इलाहाबाद परिसर में सम्पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कम से कम 100 बेड का अस्पताल एवं उससे सम्बन्धित समस्त सुविधाओं सहित चिकित्सालय का निर्माण, प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम अविलम्ब लागू किये जाने, अधिवक्ताओं हेतु नव-निर्मित बिल्डिंग में सभी अधिवक्ता चैम्बरों में एक कम्प्यूटर व प्रिंटर स्थापित कराये जाने एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद के सभी सदस्यों हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा किया , जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा उक्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U