कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
लोकसभा चुनाव में अबकी बार कई सांसदों का टिकट कट सकता है इसपर केंद्रीय टीम विचार भी पहले से कर रही थी वर्तमान सांसदों के क्षेत्र से जनता का मूड जाना गया और इस पर अंतिम कार्यवाही शुरू है संवाद सूत्रों के अनुसार लोकसभा कौशाम्बी से मोदी लहर में दो बार सांसद निर्वाचित हुए विनोद सोनकर को अबकी बार परेसानी का सामना करना पड़ सकता है वर्तमान सांसद के जगह पार्टी एक नया चेहरा लोकसभा क्षेत्र कौशाम्बी को दे सकती है वर्तमान सांसद से क्षेत्र की जनता के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी नाराज चल रहे है वर्तमान सांसद विनोद सोनकर का दायरा समाज के कुछ तथाकथित ठेकेदार तक ही सीमित हो गया है, जनसमस्याओं व जनसंवाद का न होना ही सांसद विनोद सोनकर को अबकी बार परेसानी में डाल दिया,
पार्टी के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के अनरूप सांसद विनोद सोनकर में जन सुलभता की बड़ी कमी है सबसे पहले एक जन प्रतिनिधि को जन सुलभ होना चाहिये जिससे जनता व जनप्रतिनिधि के बीच संवाद होता है और संवाद के माध्य्म से जनता व क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण हो जाता है
कौशाम्बी की जनता इन्ही सब कारणों से भाजपा के नये चेहरे की माँग कर रही है,