दवा प्रतिनिधियो ने  को सौपा ज्ञापन

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी


विभिन्न मांगों को लेकर यूपीएमएसआरए कौशाम्बी के तत्वधान में दवा व्यापारियों ने जिला अधिकारी कौशांबी को एक ज्ञापन सौंपा  दिए । ज्ञापन में दवा व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताते हुए हल करने की मांग की है दवा व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बाजारों में दवा की कालाबाजारी हो रही है। इस पर रोक लगाई जाए। बिक्री कर्मचारियों पर कम्पनियों द्वारा की जा रही जोर जबरदस्ती पर अंकुश लगाया जाए दवाओं को जीएसटी से बाहर रखा जाए व टैक्स मुक्त किया जाए। श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चला कर कार्रवाई की जाए और स्वास्थ्य सेवाओं पर बजट बढ़ाया जाए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा कर्मचारियों पर निगरानी करने व गोपनीयता में घुसपैठ को रोकने सम्बंधित प्रमुख मांगे शामिल रहीं। ज्ञापन देने वालों में यूपीएमएसआरए कौशाम्बी अध्यक्ष रज्जन अग्निहोत्री, राम लखन, मयंक अग्रहरि, विवेक सिंह, संदीप द्विवेदी, अंशुमान, आशुतोष, रवि दुबे, आयुष, एवं भारी संख्या दवा ब्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U