*रोटरी प्लैटिनम सदस्यों ने जाना मानसिक और शारीरिक सन्तुलन बनाना*

अंकित सिंह यादव, ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी सन्देश*

प्रयागराज। मानसिक और आयुर्वेदिक इलाज के स्पेशलिस्ट  विख्यात डॉक्टर नितिन शर्मा ने रोटेरियन सदस्यों को वर्तमान जीवन शैली के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं से निपटने के लिए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया और उपाय बताया जो मानसिक और शारीरिक सन्तुलन बनाये रखने में सबसे ज्यादा सहायक होगा, मेडीटेशन ध्यान को सबसे कारगर विधि बताया और खुश और एकाग्र होकर भोजन करना भी एक उपाय है। डॉक्टर नितिन शर्मा ने बताया कि आजकल लोग जो सोशल मीडिया से ज्ञान प्राप्त कर रहे है और उसपर अमल कर रहे है वो काफी घातक है आज का इंसान भटका हुआ है।
अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही रोटरी इंटरनेशनल की एनिवर्सरी आने वाली है जो काफी सहज और सादगीपूर्ण ढंग से मनाई जायेगी। रोटेरियन प्रमोद बंसल ने हाल में ही दुबई में हुई 41वीं डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के विषय में जानकारी साझा की और बताया कि प्रयागराज से 88 और डिस्ट्रिक्ट 3120 से कुल 275 रोटेरियन दुबई एसेम्बली में शामिल हुए और सत्र 24-25 के रोटरी कार्यकाल के विषय में विचार विमर्श हुए जिसमें प्रयागराज कुंभ के आयोजन पर विशेष चर्चा हुई।
सचिव मनीष गर्ग ने बताया कि इस गोष्ठी में कोषाध्यक्ष विकल्प अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष रितेश सिंह, दीपक गुप्ता, एस के जैकब, ज्योति सिंह, संजय सिंह, दीपक गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, उपहार जैसवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U