जनता को न्याय का हक़ सिर्फ अधिवक्ता समाज ही दिला सकता है : प्रशांत भूषण

अंकित सिंह यादव ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी सन्देश

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के तत्वावधान में “सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय और सजग न्यापालिका” विषयक गोष्ठी का आयोजन शंकर मेमोरियल हॉल में आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के चैयरमैन नितिन मिश्रा ने की और संचालन प्रदेश महासचिव एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने किया।

गोष्ठी में मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने विस्तार से उक्त विषय पर न्यायपालिका की भूमिका पर बताया उन्होंने न्याय का हक़ और सजग न्यायपालिका को सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों से गोष्ठी में बैठे सैकडों अधिवक्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित अधिवक्ताओं से यह भी अपील किया कि जनता को न्याय का हक़ सिर्फ अधिवक्ता समाज ही दिला सकता है। जिसके लिए हर क्षेत्र में सुधार हेतु अधिवक्ताओं को आगे आना चाहिए ।

संगोष्ठी को सम्बोधित करने वाले अन्य वक्ताओं में अधिवक्ता असीम राय,वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र व पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने भी उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए संवैधानिक संस्थाओं के पतन में न्यायपालिका की भूमिका व न्यायिक सुधार हेतु अधिवक्ताओं से अपेक्षित सहयोग पर प्रकाश डाला।

गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता वज़ाहत हुसैन खान और सीनियर एडवोकेट श्री बी डी पाण्डेय, सीनियर एडवोकेट पी के जैन ने अपनी गणमान्य उपस्थिति दर्ज कराई। गोष्ठी को कार्यरूप देने वाले अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ महासचिव हरिश्चंद्र दुबे , प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव सुशील दुबे , प्रदेश सचिव सुनील यादव, अविनाश वर्मा एवं शहर महासचिव जेपी सिंह ने प्रबल भूमिका निभाई। गोष्ठी में उपस्थित विधि विभाग के सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ एस एम अली, अभिनव त्रिपाठी, पूनम सिंह, प्रदीप मिश्रा, शिव प्रकाश यादव, ब्रजेश दुबे , पूर्व अध्यक्ष जिला बार भगवत पाण्डेय, पूर्व महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रभाशंकर मिश्रा, सुभाष पाण्डेय,रघुनाथ द्विवेदी, सुरेश त्रिपाठी,पूर्व उपाध्यक्ष ब्रिजेन्द्र पाण्डेय,आर पी पाण्डेय, राजेश कुमार,माधवी राय, अविनाश तिवारी, बैरिस्टर सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी, सुधीर दीक्षित, ब्रिजेन्द्र मिश्रा , रमाशंकर यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U