कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
जिले में न्याय नही मिलने से परेशान अधेड़ ने सिराथू तहसील में आत्मदाह करने की कोशिश की है,पीड़ित अधेड़ ने SDM सिराथू के सामने शरीर पर डीजल डाल लिया और आग लगाने जा रहा था,लोगो ने देखा तो हड़कंप मच गया,लोगो ने तत्काल एसडीएम को इसकी जानकारी दी तो एसडीएम ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
मामल सिराथू तहसील कार्यालय का है जहा के निंदुरा गांव के रहने वाले करन और रघु की जमीन पर विपक्षीगण जबरन जमीन पर कब्जा कर रहे है,जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है,इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन कोई सुनवाई नही कर रहा है जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
घटना के संबंध में एडीएम सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रघु और करन शिकायत लेकर आए थे तभी अचानक एक बोतल में डीजल लेकर अपने ऊपर डाल लिया,लेकिन उसे पकड़ लिया गया है,कोई अप्रिय घटना नही होने दी गई है।
वही इस मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में आया है,तत्काल पुलिस भेजी गई है,जांच की जा रही है कि उसने ऐसा प्रयास क्यों किया,जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972