कड़ा विकासखंड क्षेत्र के कसिया पश्चिम ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापिका अपने समय पर विद्यालय में उपस्थित हो जा रही हैं वहीं गांव की अध्यापिका अपने गांव के विद्यालय में ही समय से उपस्थित नहीं हो पा रही है समय के बाद यदि विद्यालय जाती भी है तो पहले दुकान में घुसकर बातें करती है उसके बाद विद्यालय जाती है और विद्यालय में इधर-उधर करती रहती है।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी