रिपोर्ट मोहन लाल गौतम सिराथू संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/मंझनपुर कौशाम्बी जिले के पश्चिम सरीरा के मिनी ग्राम स्टेडियम मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन कल । 24 जनवरी 2024 को 261 जोड़ो का होगा पश्चिम सरीरा ग्राम के मिनी स्टेडियम मे कार्यक्रम । मुख्य अतिथि सांसद विनोद कुमार सोनकर, विशिष्ठ अतिथि कल्पना सोनकर होंगी मौजूद। जिला प्रशासन ने की कार्यक्रम की तैयारी सामुहिक विवाह में विकास खंड मंझनपुर ,कौशाम्बी सरसवा, नगर पालिका मंझनपुर,नगर पंचायत पुरब शरीरा ,नगर पंचायत करारी,का होगा,जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार व सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ो को 51 हजार रूपये ख़र्च करती है जिससे 35 हजार रुपये कन्या के खाता में प्रदान किया जाता है और साथ मे 10हजार रुपये की विवाह सामग्री और 6 हजार रुपये में खाना, टेंट बाजा, और डेकोरेशन में ख़र्च किया जाता हैं सभी लोगों ने वर-कन्याओं को सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद दिया