स्थानिय पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए प्रयागराज भेज दिया।
प्रयागराज।कोरांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत खजुरी कला(पथरताल माइनर कुशवाहा बस्ती)गांव निवासी लक्ष्मण कुशवाहा पुत्र काशी कुशवाहा उम्र लगभग 48 वर्ष ब्यक्ति ने अपने घर से कोरांव बजार किसी काम को लेकर जा रहा था।लेडियारी रोड स्थित मोहनलाल जयसवाल प्रेट्रोल पम्प के पास पहुंचते ही अनियंत्रित पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत कोरांव अन्तर्गत लेडियारी रोड स्थित मोहनलाल जयसवाल प्रेट्रोल पम्प के पास दिन शुक्रवार को संमय लगभग साढ़े बारह बजे के आसपास पिंकअप वाहन व बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।सुचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल ब्यक्ति को सीएचसी अस्पताल कोरांव भेजवाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही सुचना पर पहुंचे परिवार जनो में कोहराम मच गया।लक्ष्मण ने अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए खेती काम के साथ साथ खजुरी खुर्द गांव में स्थित विकास टेन्ट हाउस में भी काम करता था। परिवार की स्थिति बहुत ही दैनिय स्थित है।परिवार में अब कोई भी कमाऊ ब्यक्ति नहीं है।अपने पिता का इकलौता बेटा था।मृतक लक्ष्मण कुशवाहा के केवल तीन पुत्रियां हैं।जिसमे बड़ी बेटी पुजा उम्र लगभग 23 वर्ष की शादी हो चुकी है और काजल उम्र लगभग 14 वर्ष व मधू उम्र लगभग 9 वर्ष की रो रो कर हाल बेहाल हो गया। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने अपने पति के वियोग में तड़पती रही।और बार बार बेहोशी हालात होती गई।आपको बता दे कि वाहनो की रफ्तार बजारो में भी धीमी गति से नही चलते है।अनियंत्रित धान लदी पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 70,ईटी,8772 है। जैसा लोगो ने बताया कि गांव के ही किसी केसरवानी की पिकअप है।इस घटना से गांव सहित परिजनो मातम छा गया।
ब्यूरो प्रयागराज कौशाम्बी सन्देश।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972