15 दिन में 9 लाख के राशन कार्ड का सत्यापन बना सिर दर्द
जिले में राशन कार्डों का सत्यापन बेहद सुस्त चल रहा है डेढ़ महीने में 24 फसीदी ही सत्यापन किया जा चुका है यही शिथिलता लगातार रही तो बाकी के 15 दिन में राशन कार्ड पर दर्ज 9 लाख से अधिक लोगों का सत्यापन हो पाना मुश्किल दिख रहा है हालांकि अधिकारियों का दावा है कि समय सीमा के भीतर सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा जिले में तीन लाख राशन कार्ड में दर्ज 12 लाख से अधिक लोगों का किया जाना है इस दौरान मृतक और अपात्रों को चिन्हित कर राशन कार्ड की सूची से बाहर किया जाएगा सत्यापन का काम 1 नवंबर से चल रहा है पूर्ति विभाग के मुताबिक अब तक सिर्फ 71482 राशन कार्ड में दर्ज तकरीबन तीन लाख लोगों का सत्यापन किया जा चुका है जो दर्ज राशन कार्डों का 24 फसीदी हैअब महज 15 दिन में बाकी बचे 9 लाख से अधिक लोगों का सत्यापन पूरा कर पाना विभाग की कर्मचारियों के लिए शंकट बना हुआ है इसकी बड़ी वजह कर्मचारियों की व्यस्तता बताई जा रही है डीएम ने राशन कार्डों की सत्यापन कार्ड में पंचायती राज और विकास विभाग के कर्मचारियों को लगाया है समस्या यह है कि इन दिनों रोजाना दर्जन भर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चल रहा है इस वजह से कर्मचारियों को राशन कार्ड सत्यापन करने की फुर्सत नहीं मिल पा रही है हालांकि अधिकारी तय समय में काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं उधर जिला पूर्ति विभाग ने अपात्रों को यह मौका भी दिया कि वह सत्यापन की अंतिम तिथि से पहले अपने राशन कार्ड विभाग में सरेंडर कर दें।
कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972