कौशाम्बी में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर चार मासूम बच्चे घर से भाग गए,परिजनों ने बच्चों को खोजा लेकिन वह नहीं मिले,जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी,सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और पुलिस ने चंदन घाट पर बैठे बच्चों को नदी के किनारे से सकुशल बरामद कर लिया,पुलिस ने लिखापढ़ी कर साही बच्चों को परिजनों को सौंप दिया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उनके चार बच्चे कही चले गए है, ये बच्चे शहजादपुर चौकी क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 12, 9, 7 और 5 वर्ष है।बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने थाना स्तर पर टीमें गठित कर बच्चों की तलाश के निर्देश दिए।
प्रभारी निरीक्षक सीबी मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर सघन खोजबीन की। देर रात पुलिस ने सभी बच्चों को चौकी शहजादपुर के अंतर्गत चंदन घाट के पास नदी के किनारे बैठे हुए पाया और उन्हें सकुशल बरामद कर समझाया और लिखापढ़ी कर परिजनों को सौंप दिया।

