
पत्रकारों की एकजुटता से सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ चुनाव
कौशांबी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी के चुनाव इस बार सौहार्द और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान आठों पदों पर केवल एक-एक नामांकन आने के कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
अध्यक्ष: अली मुक्तेदा,उपाध्यक्ष: अमरनाथ झा,महामंत्री: इंतेज़ार रिज़वी,संगठन मंत्री: शनिराज वर्मा,कोषाध्यक्ष: रामकिशन पटेल,मंत्री: अयमान अहमद,आय-व्यय निरीक्षक: नवनीत कुमार,सचिव: सुनील कुमार साहू, मेराज शेख, खादिम रिज़वी
संगठन के संस्थापक धारा सिंह ने निर्विरोध चुनाव को पत्रकारों की एकजुटता और आपसी सहयोग का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना और समाजहित में निष्पक्ष पत्रकारिता को और मज़बूती देना है।
*संगठन को नई दिशा देने का संकल्प*
संरक्षक प्रसिद्ध मिश्रा ने उम्मीद जताई कि नई निर्वाचित टीम संगठन को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगी।
अध्यक्ष अली मुक्तेदा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे।
उपाध्यक्ष अमरनाथ झा ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
महामंत्री इंतेज़ार रिज़वी ने कहा कि क्लब की गतिविधियों को और रचनात्मक और प्रभावी बनाया जाएगा।
संगठन मंत्री शनिराज वर्मा ने नए पत्रकारों को जोड़कर संगठन के विस्तार की बात कही।
कोषाध्यक्ष रामकिशन पटेल ने वित्तीय पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की घोषणा की।
मंत्री अयमान अहमद ने सभी प्रस्तावों को लागू कराने का भरोसा दिलाया।
आय-व्यय निरीक्षक नवनीत कुमार ने आर्थिक अनुशासन बनाए रखने की बात कही, जबकि सचिव सुनील कुमार साहू, मेराज शेख और खादिम रिज़वी ने संयुक्त रूप से टीम वर्क को संगठन की ताकत बताया।
*भव्य जुलूस और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ कार्यक्रम*
निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद संगठन के कार्यालय में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। पदाधिकारियों के स्वागत में सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में भव्य जुलूस निकाला गया। रास्ते भर लोगों ने फूलमालाओं से नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए थे। जुलूस मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल, स्क्वॉड और दंगा नियंत्रण बल की तैनाती की गई। अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए थे।
सख्त सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल के बीच पूरा कार्यक्रम सौहार्द और उत्सव के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश गौतम, न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला सहित जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार भी मौजूद रहे।
