अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जन- जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी  अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत् आयोजित जन- जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय कुमार व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
      अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छता, साफ पानी और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के उपायों को अपनाकर हम इन बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक संचालित किया जाएगा तथा दस्तक अभियान दिनांक 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर,2025 तक संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव एवं इसके लक्षण व उपचार सुविधाओं के प्रति आमजन को जागरूक करेंगी। इसके साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग व कुष्ठ रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खोज कर जांच व उपचार के लिए सूची बनाएंगी।
  यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,मंझनपुर तक निकली गई। रैली में स्वास्थ्य कर्मियों एवं नगर-निकाय के कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को स्वच्छता, जलभराव की रोकथाम और संचारी रोगों से बचाव के संदेश दिए। आमजन को जागरूक किया गया कि स्वच्छ पेयजल ही पिए, मच्छर से बचने के लिए पूरी बांह वाली कमीज और फुल पैंट पहने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 09 माह से 12 माह के बच्चों को और दूसरा टीका 16 माह से 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत अवश्य लगवाए, आसपास जल-जमाव न होने दे, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें आदि के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U