थाना चरवा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट के वांछित 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

कौशांबी  चरवा थाना क्षेत्र में दिनांक 18.09.2025 की रात में राजेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी कूड़ापुर थाना चरवा के साथ सैय्यद सरावां और तेरामील के बीच 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा रास्ता रोककर साथ मार-पीट कर 50,000/- रुपये व मेरी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस नंबर UP 14 GF 3083 छीन लिया गया था मु0अ0सं0 192/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत हुआ पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कई टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था ।

उपरोक्त क्रम में गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि हाल ही में सैय्यद सरावां तेरामील के बीच हुई लूट की घटना के आरोपी पूरामुफ्ती से काजीपुर की तरफ आ रहे हैं पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे ओवर ब्रिज सैय्यद सरावां के पास चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गाड़ी मोड़कर भागने लगे, पुलिस टीमों द्वारा उनका पीछा किया गया जो ईट भट्ठे को जाने वाले मार्ग पर नियंत्रण खोकर गिर पड़े।  खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायर किया गया । पुलिस द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए फायर किया, जिसमें एक गोली एक अभियुक्त के पैर में लगी तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया घेराबन्दी कर पुलिस टीमों द्वारा कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया गया जिसने पूछताछ में अपना नाम रणविजय यादव पुत्र राम निरंजन यादव निवासी भागीपुर थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज बताया  तथा घायल अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नितिन प्रसाद पुत्र राजेन्द्र धूरिया निवासी मनेथू थाना थरवई जनपद प्रयागराज बताया । घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया । मौके से एक तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, 6500/- रुपये व लूटी गयी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस नंबर UP 14 GF 3083 बरामद हुआ । घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए फील्ड यूनिट को सूचना दी गई । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। घायल गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की गई है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U