
कोखराज कौशाम्बी सिराथू तहसील के ग्राम सभा मलाक भायल में ग्रामीणों को महीनों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आने-जाने वाले मुख्य रास्ते पर बरसात का पानी भर गया था और निकासी का कोई इंतज़ाम नहीं था। ग्रामीण लगातार ग्राम प्रधान और अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। राजस्व टीम के कानूनगो रोहित अग्रहरि, लेखपाल शिव शंकर पाल, ग्राम सचिव बुद्ध प्रकाश गौतम और ग्राम प्रधान रंजीत पटेल को मौके पर भेजा गया।
कोखराज पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से तालाब में भरी मिट्टी को हटाकर पानी की निकासी का रास्ता बनाया गया। इससे महीनों से पानी में डूबे रास्ते से ग्रामीणों को आखिरकार निजात मिल गई।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले आरसीसी मार्ग को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया था, जिसके कारण बरसात का पानी निकल नहीं पाया और रास्ता जलभराव में तब्दील हो गया। जब ग्राम प्रधान और पुलिस की मदद से इस मार्ग को खुलवाया गया, तो लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा हुई।
रास्ता साफ हो जाने से गांव में खुशी का माहौल रहा। साथ ही ग्रामीणों के बीच चर्चा भी रही कि अगर तालाब में मिट्टी डालकर रास्ता बंद न किया जाता, तो शायद यह समस्या उत्पन्न

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972