
कौशाम्बी। कौशांबी जनपद के मंझनपुर तहसील अंतर्गत बहादुरपुर गांव में विकास कार्यों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां चल रहे अधिकांश विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं, जिससे बुनियादी सुविधाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है।
गांव की महिलाएं सबसे अधिक परेशान हैं। उनके अनुसार, पानी की कमी, जर्जर सड़कें, जल निकासी की समस्या और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव ने उनका जीवन मुश्किल बना दिया है। बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं, क्योंकि टूटी सड़कों और नालियों की सफाई न होने से कीचड़ और गंदगी फैल जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं का बजट आने के बावजूद काम आधा-अधूरा छोड़ा जा रहा है या निम्न गुणवत्ता का किया जा रहा है। इससे गांव का विकास कागजों पर तो दिखता है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972