बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी

धूमधाम से मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार
सुबह से ही पकवान व राखियों की दुकानों पर लगीं रहीं कतारें
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव आज देश भर में राखी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां प्रधानमंत्री व विपक्ष के नेताओं ने राखी के त्योहार पर देश वासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं स्कूली बच्चों के साथ राखी भी बंधवाई।इसी प्रकार प्रयागराज में सभी बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी तथा भाईयों ने रक्षा का बचन दिया। रक्षाबंधन की कहानी काफी पुरानी है एक बार गोंड वाड़ा की महारानी दुर्गावती जों एक सशक्त राज्य की महारानी थीं। तथा वह महाराणा प्रताप को अपनी मुंहबोली बहन मानते थे, एक बार अकबर ने दुर्गावती की बहन का अपहरण कर लिया था।जिस पर रानी दुर्गावती ने महाराणा प्रताप को रक्षा सूत्र भेजा,जिस पर महाराणा प्रताप अपने साथियों के साथ अकबर के महल में पहुंच कर रानी दुर्गावती की बहन को सुरक्षित वापस लाएं।ऐसी अनगिनत कहानियां हमारे इतिहास में दर्ज है, जो इस बात की पुष्टि करतीं हैं कि बहन को आपत्ति में घिरा देख भाई अपने प्राणों की बाजी लगा देते थे।ऐसा ही बन्धन है रक्षाबंधन।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U