
कौशांबी रक्षाबंधन पर पिपरी थाना क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह की सूझबूझ और चुस्त मॉनिटरिंग के कारण क्षेत्र में जाम का नामोनिशान तक नहीं रहा।
तिलहापुर मोड़ पर विशेष व्यवस्था की गई थी। यहां की कमान अवध राज यादव और जनार्दन सिंह के हाथों में रही। इसके अलावा तिलहापुर मोड़, चायल, मनौरी और कसेदा में भी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि हर साल तिलहापुर मोड़ पर भीषण जाम लगता था। लेकिन इस बार पुलिस की मुस्तैदी के कारण त्योहार बिना किसी परेशानी के बीत गया। पुलिस की इस कार्यशैली से आम जनता को काफी सुविधा हुई और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972