
कौशाम्बी। जनपद के ग्राम सभा बालिहावा देह कस्बा इस बार भी रक्षाबंधन के दिन ऐतिहासिक कजरी मेले की रौनक से गुलजार होगा। 9 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाला यह एक दिवसीय मेला करीब 50 वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मेला न सिर्फ कौशाम्बी जनपद बल्कि आसपास के जिलों में भी अपनी खास पहचान रखता है। हर साल की तरह इस बार भी मेले में दूर-दराज के गांवों और कस्बों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। परिवारों के साथ बच्चे, युवा और बुजुर्ग यहां आकर परंपरा और मनोरंजन का आनंद उठाएंगे।
मेले में झूले, खेल-खिलौने, हस्तशिल्प और खानपान के स्टॉल के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां और पारंपरिक कजरी गीत इस मेले की खासियत माने जाते हैं। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मेला न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि आपसी मेल-जोल और भाईचारे का प्रतीक भी है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972