
कौशांबी। थाना कोखराज क्षेत्र के मालक भायल स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास दो ऑटो रिक्शा आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक गोवंश की मौत हो गाई। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो से तीन महिलाएं और दोनों वाहनों के चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ऑटो तेज रफ्तार में थे और उनमें ओवरलोडिंग भी थी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। आरोप है कि सूचना देने के बावजूद थाना कोखराज पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को अस्पताल ले जाने में देरी हुई।
ग्रामीणों ने पुलिस पर क्षेत्र में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि निगरानी के अभाव में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972