कोखराज थाना क्षेत्र में माफियाओं का दबदबा, कार्रवाई के नाम पर खामोशी

कौशांबी। कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत खलीलाबाद चौकी के आस-पास भूमाफिया, बालू माफिया और गांजा तस्करों ने अपना गढ़ बना रखा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत है कि इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

गांव और आस-पास के इलाकों में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बड़े मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि माफियाओं के खिलाफ शिकायतें दर्ज होने और खबरें मीडिया में आने के बावजूद भी कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं।

सूत्र बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर माफियाओं और तस्करों के बीच गठजोड़ होने की आशंका है, जिसके चलते कानून का भय लगभग खत्म हो चुका है। इससे न केवल क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा भी खतरे में है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, चोरी की घटनाओं का खुलासा हो, और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बहाल किया जाए।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U