केंद्रीय कारागार नैनी में रक्षाबंधन कार्यक्रम — भाईचारे, सेवा और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत संगम

कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, लखनऊ शाखा प्रयागराज के तत्वावधान में भाई-बहन के पवित्र बंधन रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष शिविर एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारागार में बंद कैदियों के परिजनों को सहयोग प्रदान करना, आपसी भाईचारे का संदेश देना और समाज में मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करना था।
आयोजन का नेतृत्व और मुख्य अतिथि इस गरिमामय कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव एवं सचिव श्री संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय विक्रांत सिंह एवं डिप्टी जेलर श्री के. बी. सिंह रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में इस तरह के सामाजिक प्रयासों की सराहना की और इसे समाज सुधार की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया।

समिति के सदस्यों द्वारा कैदियों के परिजनों को जलपान एवं नाश्ते की व्यवस्था कराई गई।

बहनों ने पुलिस और जेल प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया।


कैदियों और उनके परिजनों के बीच संवाद और भावनात्मक सहयोग का माहौल बनाने पर जोर दिया गया।




इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री अजीत कुमार सिन्हा, अमित गुप्ता, अर्जुन सिंह, अशोक सिंह, बलवंत विश्वकर्मा, कयामुद्दीन, डॉक्टर रोहित गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, राकेश निषाद, राज सिंह, राजेश निषाद, रूपेश जैन, लक्ष्मीकांत मिश्रा (विधि सलाहकार), रामबाबू सिंह, वकार अहमद अंसारी, विशाल श्रीवास्तव, संदीप सोनी, संजय उपाध्याय, संजय शुक्ला, सुधीर कुमार प्रजापति, शोएब आलम, श्रवण गौड़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड अधिकारी रामबाबू सिंह एवं सुधीर प्रजापति का शिविर की स्थापना और जलपान व्यवस्था में विशेष योगदान रहा। वहीं शिविर व्यवस्था एवं संचालन में शोएब आलम और अमित गुप्ता (क्षेत्र प्रभारी रेलवे प्रकोष्ठ) की भूमिका सराहनीय रही।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने समिति के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल कैदियों और उनके परिजनों के लिए राहत का काम करते हैं, बल्कि समाज में आपसी विश्वास और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक एवं जनहितकारी गतिविधियों में जेल प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।
समिति ने रक्षाबंधन के इस अवसर पर सभी को यह संदेश दिया कि अपराध रोकथाम केवल कानून का नहीं, बल्कि समाज का भी कर्तव्य है, और इसके लिए मानवीय संवेदनाओं, आपसी विश्वास और सामाजिक सहयोग का होना आवश्यक है।
केंद्रीय कारागार परिसर में इस अवसर पर उत्साह, अपनत्व और सेवा भाव का अद्भुत माहौल देखने को मिला। समिति द्वारा किए गए प्रयासों से उपस्थित सभी लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U