
खुलेआम प्राइवेट नर्सिंग होमो में किया जा रहा है भ्रूण हत्या
जिम्मेदार खामोश
वायरल विडियो की जांच रिपोर्ट का अधीक्षक ने किया हला भला
कोरांव तहसील के निवासी डाक्टर संभाल रहे घर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
शासन सत्ता की कृपा से कर रहे मनमानी
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव तहसील में प्राइवेट नर्सिंग होमो में लगातार अनाधिकृत रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्रो की भरमार है,ऐसा नहीं कि प्रकरण की जानकारी अधीक्षक को नहीं है। वावजूद इसके खामोश होकर अपनी जेब भरने में जुटे हैं,जिसका ज्वलंत उदाहरण तत्कालीन उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने एक प्राइवेट अस्पताल का वायरल विडियो का जांच अधीक्षक के साथ किया। जहां रेडियोलॉजिस्ट नहीं था, बगैर रेडियोलॉजिस्ट के अल्ट्रासाउंड नहीं किया जा सकता है।जिसकी पुष्टि वहां मौजूद महिलाओं ने करते हुए बताया कि अल्ट्रासाउंड अस्पताल का मालिक खुद करता है, और रिपोर्ट नहीं देता पूछने पर सब कुछ ठीक होने की बात कहता है। तथा अल्ट्रासाउंड के नाम पर 500 से 800तक की वसूली सरेआम की जाती है। इस पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने अधीक्षक से जांच कर रिपोर्ट मांगी पर अधीक्षक ने नहीं रिपोर्ट सौंपी बल्कि सूत्रों की मानीं जाय तो मिल बैठकर बन्दर बांट कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972