
कौशांबी।
जनपद के बहादुरपुर गांव में रात तेज बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया, जिसमें मां और दो बेटियां मलबे में दब गईं। हादसे में मां और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे तीनों को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल बेटी का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंचे ASP, किया परिजनों से मुलाकात
हादसे की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली और रेस्क्यू कार्य की निगरानी की।
शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन द्वारा राहत व मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
गांव में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कई कच्चे मकान जर्जर हो चुके हैं, प्रशासन को चाहिए कि समय रहते ऐसे मकानों का सर्वे कराए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972