
प्रयागराज।
संजीवनी संस्था द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग और प्रायोजन में कोरांव ब्लॉक
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
(प्रयागराज) में वृहत् वृक्षारोपण एवं कृषक प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 3 अगस्त 2025 को बैठकवा गांव से हुई। इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिलाधिकारी (एसडीएम) श्री संदीप तिवारी ने किया।
इस आयोजन में बैठकवा, संसारपुर, अंतरैजी सहित आसपास के गांवों से 324 किसानों ने भाग लिया। किसानों को औषधीय एवं सुगंधित पौधों की व्यावसायिक खेती के बारे में जानकारी दी गई, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।
संजीवनी ट्रस्ट के सचिव श्री उदित नारायण शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पौध संरक्षण की महत्ता पर बल दिया और कहा कि “वृक्ष लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनकी देखभाल और संरक्षण। यही हमारे अभियान का उद्देश्य है।”मुख्य अतिथि श्री संदीप तिवारी (SDM) ने अपने संबोधन में कहा, “ऐसे प्रयासों को बड़े स्तर पर अपनाने की आवश्यकता है। यह पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका को भी नया आधार दे सकता है।”प्रो. रोहित मिश्रा, ग्रामीण विकास केंद्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कहा, “इस रक्षाबंधन पर पौधों को राखी बाँधकर उनकी रक्षा का संकल्प लें। इससे पौधों से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी।”डॉ. हिमांशु धपोला, प्रमुख वैज्ञानिक, डाबर इंडिया लिमिटेड ने औषधीय पौधों की वैज्ञानिक खेती पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह खेती किसानों के लिए लाभदायक और टिकाऊ आजीविका का साधन बन सकती है।इस अवसर पर जितेंद्र तिवारी, प्राचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज बैठकवा, मथुरा यादव, उपवन अधिकारी, कोरांव, उमाकांत द्विवेदी, सुरेश तिवारी, कोरांव प्रमुख, संजीवनी ट्रस्ट, सिद्धार्थ पांडेय, समन्वयक, गणेश प्रयाग आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।संजीवनी संस्था के परियोजना निदेशक सौरभ शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 50,000 से अधिक औषधीय, फलदार एवं सुगंधित पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि संस्था द्वारा पौधों की निगरानी और संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
यह वृहत् अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972