
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज
तहसील कोराव में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के प्रभारी रहे उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी के सामने 171 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण कराते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आई शिकायतों का, शीघ्र निस्तारण हो।
जानकारी के अनुसार तहसील स्थित सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल आई शिकायतों में राजस्व विभाग की 69,पुलिस से संबंधित 35, विकास से 25, स्वास्थ्य विभाग की 4, समाज कल्याण की 4 अन्य प्रकार की 34 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर 11 का निस्तारण कराते हुए अन्य शिकायती पत्रों को विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972