
आमजन को हो रही भारी परेशानी, प्रशासन मौन
कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र से लेकर इक्का अड्डा बाजार तक सर्विस रोड पर बालू और गिट्टी माफियाओं का कब्जा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बालू माफिया खुलेआम सर्विस रोड पर बालू-गिट्टी डंप कर रहे हैं, जिससे राहगीरों, बाइक चालकों और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक बार फिर गिराया गया बालू और गिट्टी का ढेर, जिससे सर्विस रोड पूरी तरह बाधित हो गई। वाहन चालकों को सड़कों के किनारे खतरनाक तरीके से फिसलन और जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसके संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा है? किसके सहयोग से बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं? स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी और खनन विभाग से मांग की है कि तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आमजन सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972