
कौशांबी। थाना संदीपन घाट क्षेत्र अंतर्गत चौकी हर्रायेपुर के सीतापुर गांव निवासी एक युवक ने अपनी मां पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार आक्रोशित और भयभीत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सीतापुर निवासी उमेश पुत्र श्री राम नरेश ने आरोप लगाया है कि बीते 28 जुलाई को वह खेत की जुताई का भुगतान लेकर सत्यनारायण मौर्य के घर से लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के ही सुरेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र पासी, जो नशे की हालत में था, ने उसे रोक लिया। आरोप है कि सुरेंद्र ने पहले पैसे छीनने का प्रयास किया, फिर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
घटना के दौरान उमेश की माता बीच-बचाव करने आईं, तो सुरेंद्र ने उन पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे महिला का हाथ टूट गया। घायलावस्था में उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया।
उमेश का कहना है कि उसने 29 जुलाई को चौकी हर्रायेपुर में घटना की लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसने पुलिस प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई न की गई, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी प्राथमिकता से लेता है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972