
कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहवा देह गांव में खेत के बंटवारे को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव की रहने वाली सुमन देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पट्टीदारों ने उनके हिस्से से अधिक खेत पर जबरन कब्जा कर रखा है। जब उन्होंने खेत का बंटवारा करने की बात कही, तो पट्टीदार सुंदर लाल पटेल, उसकी पत्नी निक्की देवी और पुत्र अरविंद ने एकराय होकर सुमन देवी और उनके परिवार के कई सदस्यों के साथ मारपीट की।
सुमन देवी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और खेत बंटवारे की दोबारा बात करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
घटना के बाद पीड़िता ने थाना संदीपन घाट पहुंचकर प्रभारी शशिकांत मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराया और न्याय की मांग की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972