
कौशाम्बी। तहसील सिराथू अंतर्गत ग्राम सभा अंदावा शीतलपुर में कोटेदार के घर से धर्मपाल के घर तक जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और जलभराव से भर जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। ग्राम प्रधान और सचिव दोनों जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने गांव में विकास कार्यों की हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शासन से आई धनराशि का सही उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे ऐसे जरूरी मार्ग भी उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ग्राम सभा अंदावा शीतलपुर में विकास कार्यों में अनदेखी कब तक जारी रहेगी? ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जर्जर रास्ते की मरम्मत कराई जा सके और गांव के लोगों को राहत मिल सके।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972