
कौशांबी। थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत चकवान चौराहे स्थित शराब ठेके के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक सरकारी कर्मचारी शराब का सेवन करते ही अचानक बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चकवान चौराहा स्थित शराब ठेके पर शराब पी रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही उसने शराब का सेवन किया, कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और वह ज़मीन पर गिरकर अचेत हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतक की पहचान एक सरकारी कर्मचारी के रूप में हुई है, हालांकि अभी तक विभाग और पद की पुष्टि नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मिलावटी या ज़हरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने शराब की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972