
कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/25 धारा 309 (4) /103 (1)/317 (2)/238/61 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात बावत ट्रेलर ड्राईवर की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में अवगत कराना है कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित हत्या व लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त की पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उपरोक्त घटना में शामिल फरार चल रहे अभियुक्त कार्तिक की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, जोन प्रयागराज द्वारा 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमें गठित की गयी थी।
कार्यवाही का विवरणः-
इसी क्रम में दिनांक 24.07.2025 को एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये घेराबन्दी करके 01 लाख रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को एसएसटी नगर पटियाला पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 208/25 धारा 309(4)/103 (1)/317(2)/238/61 (2) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी।
गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम-
एसटीएफ वाराणसी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी पुलिस टीम।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972