

कोखराज थाना क्षेत्र की घटना, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
कौशांबी। जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला कांस्टेबल के पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था और जब पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया, तो नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
सूत्रों के अनुसार, मृतक अपनी पत्नी—जो कि कोखराज थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल है—के साथ ही रह रहा था। आए दिन शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। मंगलवार की रात जब पत्नी ने उसे शराब पीने से रोका, तो उसने गुस्से में आकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
ग्रामीणों और पड़ोसियों के अनुसार, मृतक पहले भी कई बार घरेलू कलह के चलते आत्मघात की धमकी दे चुका था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972