
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने बुधवार 23 जुलाई को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन के दौरान पुलिस कप्तान ने प्रशिक्षणरत आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं अनुभवों की जानकारी ली गई। आरक्षियों से उनके प्रशिक्षण व्यवस्था, आवासीय सुविधाएं, स्वास्थ्य, भोजन आदि सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई एवं उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि जनपद कौशाम्बी में कुल 400 रिक्रूट आरक्षी दिनांक 21 जुलाई 2025 से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पुलिस कप्तान ने आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना से प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं उत्कृष्ट अनुशासन हेतु प्रेरित किया। सम्मेलन के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स , प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी सहित पुलिस लाइन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972