
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव कोरांव तहसील अन्तर्गत मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद मुस्तफा उम्र 23 वर्ष सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला।गस्त पर निकले इन्स्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा जो मय पुलिस बल के साथ गाड़ी में लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लें गये। जहां इन्स्पेक्टर द्वारा दी गई पूर्व सूचना पर डाक्टर धर्मेंद्र सिंह व फार्मेसीस्ट राजेश कुमार ने प्रारंभिक उपचार के उपरांत स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया। त्वरित कार्रवाई के बावजूद भी अटेंडेंट ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर डाक्टर ने पुलिस से कहा कि ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है,जो इलाज के दौरान भाषा पर संयम नहीं रखते और डिस्टर्ब करते हैं।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972