खाली घर पाकर चोरों ने लाखों के आभूषण उड़ाए

कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज  कोतवाली नैनी अंतर्गत आनंद नगर मोहल्ले के एक सूने घर को देखकर चोरों ने पूरे घर को खंगाल लिया। वहां से लाखों रुपए के आभूषण समेटकर निकल गए। दूसरे दिन घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। वहीं इसके दूसरे दिन भी एक और घर को उचक्कों ने अपना निशाना बना लिया।
सीओडी नैनी में कार्यरत संजय कुमार रंजन परिवार के साथ नैनी के आनंद नगर मोहल्ले में मकान बनाकर रहते है। बीते 15 जुलाई को वह बिहार के खगड़िया जिला के गांव पैसा में परिवार के साथ गए थे। सोमवार रात उचक्के उनके मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद कमरे में आलमारी और सूटकेस का ताला तोड़कर बीस हजार रुपये नकद एवं लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण उठा ले गए। दूसरे दिन घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो गृहस्वामी को इसकी जानकारी दी।
इसके दूसरे दिन उनके पास में रहने वाले अरविंद राय के मकान चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया। बताते हैं कि अरविंद मंगलवार सुबह पत्नी को आनंद नगर मोड़ छोड़ने गए थी। इसी बीच उचक्के उनके घर में घुस गए। इसके बाद कमरे में रखी आलमारी से आभूषण का बक्सा उठा ले गए। घटना की सूचना भुक्तभोगी ने पुलिस को दी है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U