आईजीआरएस निस्तारण में जिले के तीन थानों को प्रदेश में प्रथम स्थान,पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित

कौशाम्बी संदेश, मो0 शाहिद

कौशाम्बी। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायतों के प्रभावी, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर कौशाम्बी जिले के तीन थाने आए हैं। इनमें थाना सराय अकिल, थाना पिपरी, एवं महिला थाना शामिल हैं। इन थानों में जून माह में शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया गया। बुधवार को पुलिस कप्तान ने तीनों थानों के प्रभारियों एवं संबंधित आईजीआरएस मुंशियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के समुचित समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है, प्रदर्शन के आधार पर मासिक रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराते हुए पोर्टल पर आख्या की फीडिंग करायी गयी, जिससे माह जून में प्रदेश में जनपद के तीन थानों को प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईजीआरएस जनसुनवाई प्रणाली राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का पारदर्शी, संवेदनशील और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लगातार इसी प्रकार कार्य करने हेतु उत्सावर्धन किया गया।


*प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण*

थाना सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरक्षी-रामनारायण, थाना पिपरी थानाध्यक्ष–सिद्धार्थ सिंह, आरक्षी–अखिलेश यादव, महिला थाना थानाध्यक्ष–नीलम राघव, महिला आरक्षी–अर्चना वाजपेई

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U