सामूहिक दुष्कर्म के 2 अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी की बाइक भी बरामद

कौशाम्बी संदेश, मो0 शाहिद

कौशाम्बी। थाना सैनी पुलिस टीम ने एक बड़ी सफ़लता हासिल की है। टीम ने सैनी क्षेत्र अंतर्गत गुलामीपुर में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इस कार्रवाई में चोरी की गई एक बाइक भी बरामद कर ली गई है। एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि,16 जुलाई को थाना सैनी पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी पत्नी जो हाइवे के किनारे परचून की दुकान चलाती है आज दोपहर के समय मोटरसाइकिल से आये 02 व्यक्तियों द्वारा खीचकर दुकान के अन्दर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सैनी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त क्रम में थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. सत्यम सरोज पुत्र रंजीत उर्फ रंगबाज निवासी ग्राम व थाना कोखराज 2. बिजलेश पुत्र स्व0 शिवबाबू निवासी पनसौर थाना चरवा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों से गहन पूछताछ करने पर अभियुक्त सत्यम सरोज द्वारा बताया गया कि मेरी बुआ का लड़का विजलेश सरोज मेरे घर आया हुआ था कल 16 जुलाई को हम दोनों मोटर साइकिल से अपने घर से निकले तथा ठेके पर जाकर के दोनों लोगों ने शराब पिया, उसके बाद घूमते हुये जा रहे थे कि हाईवे के किनारे एक परचून की दुकान दिखी जिस पर हम लोग गुटखा व सिगरेट खरीदने के लिये रुके तो देखा कि उक्त दुकान मे एक महिला मौजूद थी आस पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था, अकेली महिला को देखकर हमारी नियत खराब हो गयी हम दोनो ने उस महिला को उसी दुकान के अन्दर घसीट कर ले गये और जबरदस्ती बारी-बारी से उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा जब हम लोग भागने लगे तो महिला द्वारा बाहर निकल कर शोर किया जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों द्वारा हमें पकड़ लिया गया। बरामद पल्सर मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने 10 जुलाई को बडागाँव पानी की टंकी के सडक किनारे से चोरी किया था, जिसको बेचने का प्रयास कर रहे थे तथा अपने बचाव हेतु मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदल कर चला रहे थे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U