
पत्रकार साथियों व परिजनों ने केक कटवाकर दी बधाई
-प्रेस कार्यालय में पत्रकार एकता को लेकर भी किया गया विचार विमर्श
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। करारी कस्बे के रहने वाले पत्रकार राहुल यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पत्रकार साथियों व परिजनों ने केक कटवाकर बधाई दी। इस मौके पर प्रेस कार्यालय में पत्रकार एकता को लेकर विचार विमर्श भी किया गया। सभी लोगों से आपसी वैमनस्यता भूलकर मिलजुलकर रहने की अपील की गई।
कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे के किंग नगर मोहल्ले के रहने वाले पत्रकार राहुल यादव का गुरुवार को 26 वां जन्मदिन था। वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गौतम,व वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश मिश्रा और पत्रकार साथी गणेश वर्मा, शिवा यादव हंसराज सिंह आदि लोगों ने पत्रकार कार्यालय को सजाकर दिव्य व्यवस्था की। इसके बाद केक काटा गया। बधाई दी गई। इसके बाद बैठक कर पत्रकार एकता पर विस्तृत चर्चा की गई। कमलेश गौतम ने कहा कि पत्रकारों की आपस फूट का फायदा शासन प्रशासन के लोग उठाते हैं। इसलिए सभी लोग वैमनस्यता भूलकर मिलकर एक रहे। सुनील चौधरी ने कहा कि पत्रकार की कलम में बहुत बड़ी ताकत है। इस मौके पर न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश गौतम अध्यक्ष प्रेस क्लब ओम प्रकाश मिश्रा भाजपा महा मंत्री संजय जायसवाल , इम्तियाज़ सलमानी, सुनील चौधरी, गनेश वर्मा, शिवा यादव हंसराज सिंह, मेराज शेख, मो. इरफ़ान, इंद्रजीत गौतम,लवलेश कुमार ,आदि पत्रकार के सुरेश भाऊ संजय यादव अंकुर तिवारी दिनेश पाल नरेन्द्र कुशवाहा श्यामू यादव जीतू केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे। सैकड़ों पत्रकारों ने मौखिक और सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।शाम को राहुल यादव के घर परिजनों द्वारा जन्मदिन मनाया गया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972